दो पल सुलगा कर ,
धुआँ उड़ा कर ,
बोलो तुमने क्या पाया
ये जीवन स्वर्ग सरीखा था
बर्बाद किया कुछ न पाया
तुमने सोचा भोकाल बना ,
तुम जग भर को भरमाओगे
ये ही पुरुषत्व जतायेगा,
इससे सम्मान कमाओगे
पर व्यथित हृदय माँ का रोया,
जब तुमने क्षय, क्षय कर पाया
ये जीवन स्वर्ग सरीखा था
बर्बाद किया कुछ न पाया
दो पल सुलगा कर ,
धुआँ उड़ा कर ,
बोलो तुमने क्या पाया।
पहला कश था मित्रता हेतु,
दूसरा तेरी लालसा बना
तीसरा तेरी आदत बन कर
तेरे जीवन का त्रास बना
तुमने ये अद्भुद जीवन
विष की भेंट चढ़ा कर क्या पाया
ये जीवन स्वर्ग सरीखा था
बर्बाद किया कुछ न पाया
दो पल सुलगा कर ,
धुआँ उड़ा कर ,
बोलो तुमने क्या पाया।
प्रेयसी तुम्हें समझे युग का
बस इसी आस में पिये रहे
जग को बहलाने की खातिर
तुम स्वयं नशे में जिये रहे
पर जीवन है अनमोल नशा
इसको उलझा कर क्या पाया
ये जीवन स्वर्ग सरीखा था
बर्बाद किया कुछ न पाया
दो पल सुलगा कर ,
धुआँ उड़ा कर ,
बोलो तुमने क्या पाया।

Universal truth.aaj ki vartman pidhi ko apne adbhut sabdo se abhibyakt kiya hai.
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंMind blowing
Kitna Achcha chitran Kiya hai Swadha Dear...vyatha saaf jhalak rahi hai yuva peedhi ko barbaad hote dekhne ki....
जवाब देंहटाएंTahera Arshi
धन्यवाद ताहिरा।
जवाब देंहटाएंअच्छा लगेगा अगर तुम मेरा ब्लॉग फॉलो भी करोगी और आगे भी अपनी राय बताती रहोगी।
स्मोकिंग इज इंज्यूरियस 👍
जवाब देंहटाएं