बड़े लोगों ने यह तय कर लिया है,
बड़े लोगों को ही वह मान देंगे,
मगर छोटे लगे हैं उनके पीछे,
इस आशा में कि वे पहचान देंगे.....
भरम यह छोड़ दे छोटे सितारे⭐
तुझे ये अपना आसमान देंगे........
बहुत डर में हैं अब अस्तित्व इनके
बचाना ये स्वयं को चाहते हैं
मगर गिरते हुए ये पेड़ अक्सर
नए पौधों पे मिट्टी डालते हैं
जो खुद ही दर्द में डूबे हुए हैं
वो तुझको किस तरह दिरमान देंगे
भरम यह छोड़ दे छोटे सितारे⭐
तुझे ये अपना आसमान देंगे........
है कस्तूरी तुम्हारी नाभि में ख़ुद
क्यों उसको ख़ुद से बाहर ढूंढता है
महक अपनी बढ़ाने के लिए तू
किसी की चरण रज क्यों चूमता है
जो तुझको ही गिराना चाहते हैं
भला क्यों वे तुझे सम्मान देंगे
भरम यह छोड़ दे छोटे सितारे⭐
तुझे ये अपना आसमान देंगे........
विखंडन संलयन खुद में बढ़ा दे
तू तप कर सूर्य खुद बन कर दिखा दे
किसी से मांग कर पहचान अपनी
न खुद को अपनी नजरों में गिरा दे
तुझे अपने हवन का फल भला क्यों
ये कलयुग के युगी यजमान देंगे
भरम यह छोड़ दे छोटे सितारे⭐
तुझे ये अपना आसमान देंगे........
_1.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अनमोल प्रतिक्रियाएं