मम अंतर्नाद

मम अंतर्नाद
मेरा एकल ग़ज़ल संग्रह

शुक्रवार, 24 जून 2022

कृष्ण प्रेम



पनघट पर जा राधा रानी, श्याम की बाँट निहार रही हैं,
सर पर मटकी, मटकी पे मटकी, मटकी पे मटकी संभाल रही हैं,
जाने कहाँ हैं छिपे गिरधारी, वो वन उपवन मे पुकार रही हैं
मन की किवड़िया न खोलें लली बस, बाहर कृष्ण गुहार रही हैं।।

🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤

छोड़ के मोहन जब से गए, सुध बुध खो बईठी है होके दीवानी,
साज सिंगार न भावे लली को, बहे बस दुइनन आँख ते पानी,
टेर रही बस एक ही राग, मुरारी मुरारी मुरारी मुरारी
या तो हमें अब मुक्त करो हरि, या फिर हिस्से में दो गिरिधारी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अनमोल प्रतिक्रियाएं